मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में देर रात हुई घटना
कुल्लू। धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में बीती रात गोली लगने से 21 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी प्रतिकिया सामने नहीं आई है। यह घटना बीती देर रात हुई है।
बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में योगेश(22) पुत्र अमरदास अपनी गाड़ी (एचपी 34 6761) में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोश से अपने घर बरशैणी आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंची तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई। जब उन्होंने देखा तो गाड़ी चला रहे योगेश के गले से खून निकल रहा था। वाहन के अगले शीशे पर गोली रही और छेद कर सीधी चालक के गले में जाकर लगी। जिस कारण गाड़ी चला रहे योगेश की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोली किसने चलाई इसकी पुलिस छानबीन कर रही है।