सुंदरनगर शहर के सलाह वार्ड में स्थित माता मुरारी व विश्वकर्मा मंदिर में चोरी
सुंदरनगर। हिमाचल में चोर अब घरों को छोड़ कर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर से सामने आया है। यहां शहर के बीचों-बीच स्थित एक मंदिर के दान पात्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोरी (Theft) की ये वारदात देर रात को पेश आई। सुबह सफाई कर्मी के मंदिर पहुंचने पर घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि यह माता मुरारी व विश्वकर्मा मंदिर (Mata Murari and Vishwakarma Temple) शहर के बीचों बीच मौजूद है। इसके वाबजूद चोरों ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर कमेटी ने मामले की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी। बताया जा रहा है कि यह मंदिर रात को बंद रहता था, लेकिन आज यानी सोमवार सुबह जैसे ही सफाई कर्मचारी (Cleaners) मंदिर पहुंचा तो उसने देखा कि मंदिर में चोरी हुई है। सफाई कर्मचारी ने मामले की सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान देवेंद्र सेन को दी। जिसके बाद प्रधान देवेंद्र सेन ने मंदिर पहुंचे और घटना का जायजा लेने के बाद पुलिस थाना सुंदरनगर (SunderNagar) को मामले की शिकायत दी। शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर कमेटी प्रधान देवेंद्र सेन का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैंए जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।