हिमाचलः बाइक पर अफीम लेकर आ रहे थे युवक, पुलिस के देख फैका पैकेट और हुए फरार

शोघी के पास पुलिस ने लगाया था नाका, पैकेट से निकली 2 किलो 10 ग्राम अफीम

हिमाचलः बाइक पर अफीम लेकर आ रहे थे युवक, पुलिस के देख फैका पैकेट और हुए फरार

हिमाचल में जगह- जगह पर नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। शिमला की बात करें तो यहां पर पुलिस रोज नशे का सामान पकड़ती है। ताजा मामले में शिमला के शोधी में पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी गई है। पुलिस कर्मियों की टीम सोमवार सुबह जब शोधी चेक पोस्ट पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली बाइक पर सवार दो युवक आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा तो दोनों युवक घबरा गए। इसी घबराहट में एक युवक के पास से अफीम का पैकेट नीचे गिर गया। इसके बाद वे मौके से फऱार हो गए।

पुलिस ने जब उनका पीछा किया गया तो वह दोनों पुलिस के हाथ नहीं आए। इसके बाद शिमला पुलिस ने सोलन पुलिस को सूचित कर दिया जगह-जगह नाकेबंदी की। अभी तक दोोनं पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। पुलिस ने जब पैकेट उठाया गया तो उसमें 2 किलो 10 ग्राम अफीम निकली । एसपी मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस की एसआईटी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर नशे की खेप शिमला की ओर ले जा रहे है। इस पर शोघी में चेकिंग के दौरान बाइक पर बैठे दो युवकों को जब रोका गया तो वह पैकेट फेंक कर फरार हो गए। इनके पास 2 किलो 10 ग्राम अफीम मिली थी। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी।