आने वाले चुनावों के मध्यनज़र अब हिमाचल के व्यापारी भी चुनावी बिसात बिछाने लग गए हैं। जिसकी शुरुआत सोलन से हो चुकी है। पहले हिमाचल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने जिला भर से आए वभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिआरियों के साथ बैठक की और सभी व्यापारियों का आने वाले चुनावों में क्या रुख रहना चाहिए इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीँ उन्होंने सभी के साथ मिल कर मांग पत्र भी तैयार किया। इस मौके पर सोलन के व्यापारी कुलभूषण गुप्ता , कुशल जेठी और पंकज वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि इस बार चुनाव में व्यापारी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देंगे। वह सिर्फ अपने हक के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारी इस बार अपनी मांगों को लेकर एक एजेंडा 2022 के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को सौंपेंगे। जो भी पार्टी उसको अपने मेनिफेस्टो में रखेगी ,और उसे पूरा करने के बात, व्यापारियों से करेगी उसी का ही साथ इस बार व्यापारी देंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को वह अपना मांग पत्र सौंपने वाले है उस पर प्रदेश सरकार का क्या रुख रहेगा उसी के आधार पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान सोमेश शर्मा ने कहा कि सरकार को व्यापारियों के लिए सामूहिक बीमा योजना बनानी चाहिए जिससे व्यापारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके और उनका बीमा किया जा सके। वही सरकार द्वारा व्यापारी कल्याण मंत्रालय बनाया जाना चाहिए जिसमें व्यापारियों के हित को लेकर बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए ।