Himachal Weather: भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, यात्री फंसे, कार पर गिरा पेड़

Himachal Weather: भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, यात्री फंसे, कार पर गिरा पेड़

भूस्खलन से मनाली-लेह और औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में जमकर बारिश हो रही है। वहीं रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा में बर्फबारी हुई है।

सड़क पर मलबा आने से फंसे वाहन।

भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा और पत्थर गिरने से सतौन-रेणुकाजी सड़क अवरुद्ध हो गई है। दर्जनों वाहनों सहित सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। इस बीच एक एंबुलेंस भी फंस गई। दूसरी एंबुलेंस बुलाकर मरीज को शिफ्ट किया गया। क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से कट गया है। सतौन रेणुकाजी सड़क पर टिक्कर खड्ड में फंसी गाड़ी को डोजर मशीन से निकाला गया। नेरीपुल-सोलन मार्ग शिलाबाग के समीप भूस्खलन से बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं हैं।

भूस्खलन से मनाली-लेह और औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 अवरुद्ध हो गया है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में जमकर बारिश हो रही है। वहीं रोहतांग दर्रा के साथ मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले बारालाचा में बर्फबारी हुई है। सिस्सू के पास पागलनाला में बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है और यहां पर मनाली से लेह जाने वाले कई वाहन फंसे हुए हैं। जबकि बंजार के जिभी के पास भूस्खलन के कारण एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक कार व दो मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचा है।