हिमाचलः प्रतिभा सिंह से CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐसा क्या कहा कि ठहाकों से गूंज उठा सचिवालय

शिमला. हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को नए सीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है. शिमला में सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब सुक्खू ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सीएम से मिलने प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह भी पहुंचीं. इस दौरान उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी उनके साथ थे.

सचिवालय में जैसे ही प्रतिभा सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को गुलदस्ता भेंट करने के लिए उठाया, वैसे ही सुक्खू ने उन्हें रोक दिया और कहा कि वह उन्हें गुलदस्ता भेंट करेंगे. इस दौरान सुक्खू ने हंसते हुए कहा कि मैं पहले कांग्रेस का मुख्यमंत्री हूं और कांग्रेस का मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष के अंडर आता है. मैं विधायकों का मुख्यमंत्री हूं उसकी सदस्य आप हो.  इस दौरान खूब ठहाके लगे.

इससे पहले, न्यूज18 से सुक्खू ने दिलखोलकर बात की. सुक्खू ने कहा कि वह थोड़े खुले पन के आदी हैं. पहले ऑल्टो कार में चलते थे और अब एकदम से उन्हें सिक्योरिटी और तामझाम मिल रहा है तो वह बंधे हुए महसूस कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि कैबिनेट गठन को लेकर ही दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात होगी. उधर, सचिवालय में सोमवार सीएम को बधाई देने वालों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में मुख्य सचिव के अलावा, डीजीपी संजय कुंडू भी पहुंचे.