देहरा. हिमाचल प्रदेश में अब सुक्खू सरकार ने काम करना शूरू कर दिया है, लेकिन उनके लिए सिंहासन कांटों से भरा है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि देहरा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे बीजेपी नेता रमेश धवाला का कहना है. यहां धवाला ने कांग्रेस के नए सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सरकार चलाने के टिप्स भी दिए. साथ ही चेताया कि अगर मुफ्त में सब कुछ बांटते रहे तो हिमाचल प्रदेश का हाल श्रीलंका की तरह हो जाएगा. धवाला ने कहा कि वह दावे के साथ यह कह सकते हैं कि लॉलीपॉप देकर लोगों को गुमराह करके कांग्रेस ने सरकार बनाई यह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. सरकार चलाने के लिए सुक्खू को धवाला ने सलाह देते हुए कहा कि प्रदेश के जंगलों में सरकारी खैर सड़ गल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से परमिशन लेकर इन्हें बेचो तभी हिमाचल प्रदेश का रेवन्यू बढ़ेगा.
सुक्खू की ताजपोशी पर बोलते हुए बीजेपी नेता रमेश धवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे पड़ोस के हैं, इसलिए हम चाहेंगे कि कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर का जो विकास पर विराम लगा है, उसे दूर करके तवज्जो देंगे. लेकिन इतनी विकट परिस्थितियों में सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाया गया है, यहां सरकार चलाने के लिए हर महीने एक हजार करोड़ रुपए चाहिए, तब जाकर सैलरी दी जा सकेगी.
धवाला ने कहा की प्रधानमंत्री से कितना सहयोग मिलेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है. धवाला ने ओपीएस और हर महिला को 1500 रुपए महीना देने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि यहां कर्मचारियों को सैलरी देना ही मुश्किल हो जाएगा, तो बाकी घोषणाएं कैसे पूरी होंगी. वहीं बीजेपी नेता रमेश धवाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इनकम रिसोर्सिस नहीं हैं.
खैर से कमाई कर सकती है सरकार
वहीं धवाला ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सलाह देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी भूमि पर खैर के जंगल हैं. यहां सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी लेकर खैरों को काटकर हिमाचल प्रदेश सरकार का खजाना भर सकता है. वैसे भी वन काटू खैर के जंगलों को खाली कर रहे हैं. करोड़ों रुपए के खैर के जंगल सड़ गल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं कि कब यह पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे. यहां फाइनेंशियल क्राइसिस होने के बावजूद कैसे,क्या करेंगे यह देखना होगा.