ऊना जिला के कांगड़ बढे़ड में चल रहे नव चेतना नशा मुक्ति केंद्र का है मामला
हिमाचल के कई नशा मुक्ति केंद्रों पर अवस्वस्था के आरोप गाहे- बगाहे लगते रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बावजूद इन केंद्रों में अव्यवस्थाबराबर बनी हुई है। ऊना जिला के कांगड़ बढे़ड में चल रहे नव चेतना नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की देर रात संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हुई है। इस मामले में परिजनों ने केंद्र पर कई आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामलें की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार अजय कुमार पुत्र राम कृष्ण निवासी गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर निवासी की नव चेतना नशा मुक्ति केंद्र संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद देर रात को नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने देर रात युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जब शव को देखा तो उसपर चोट निशान थे और शरीर का रंग भी नीला बताया जा रहा है। इसके बार परिजनों ने नव चेतना नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस मामलें की जांच शुरू कर दी है । शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी हरोली ने मौके पर जाकर इसकी जांच शुरू कर दी और केंद्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का रिकार्ड और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस को स्वजन की शिकायत मिली है उसी के आधार पर जांच शुरू कर दी है शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच की जाएगी और यदि युवक के साथ मारपीट हुई पाई गई तो नशा मुक्ति केंद्र पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।