हिमाचल (Himachal) के युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक और मौका मिल रहा है। सोलन स्थित विभिन्न निजी कंपनियों में 70 पदों को भरने के लिए कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) 28 मार्च, 2022 को जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि मैसर्ज पिगो क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन (Solan) में बिक्री प्रबंधक एवं कार्यकारी, दिनेश बैंकिंग संस्थान सोलन में शिक्षक एवं कार्यालय सहायक (Office Assistant) के पद भरे जाने हैं।
उन्होंने कहा कि कायनिज टेक्नॉलोजी प्राइवेट लिमिटेड परवाणू में ऑपरेटर, कैंडिला हेल्थकेयर लिमिटिड बद्दी (Baddi) में अधिकारी, कार्यकारी तथा संचालक, सिसकम फारमाकराटस सोलन में उत्पादन अधिकारी एवं संचालक, कॉस्मो फेराइट्स लिमिटिड जबली सोलन में इंजीनियर एवं संचालक, हिमालयन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कुम्हारहट्टी में बीमा सलाहकार, सुरक्षा प्रहरी, टेली कॉलर एवं बिक्री सलाहकार के पद भरे जाने हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 12वीं, बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, स्नातक, पीजीडीसीए (PGDCA), एमसीए तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर एवं मशीनिस्ट में आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma), पॉलटेक डिप्लोमा, बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, बीएससी, रसायन शास्त्र में एमएससी निर्धारित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों सहित जिला रोजगार कार्यालय (District Employment Office) सोलन में 28 मार्च, 2022 को प्रातः 10रू00 बजे कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70189-18595 एवं 98826-74079 पर संपर्क किया जा सकता है।