पंजाब में नशे के कारोबार पर लगातार सख्ती की वजह से अब नशा तस्करों ने हिमाचल का रुख कर लिया है | पंजाब और हरियाणा में युवाओं को नशे की लत लगा कर उनकी जवानी को खोखला करने के बाद अब नशा तस्करों के निशाने पर हिमाचल के युवा हैं। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि कंडाघाट की सजग पुलिस टीम ने दो पंजाब के युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इन दोनों युवाओं के पास से भारी मात्रा में चिट्टे की खेप बरामद हुई है। एएसपी अशोक वर्मा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन पुलिस द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे सोलन पुलिस नशा तस्करों पर पैनी नज़र रखे हुए है। किसी भी नशा माफिया को सोलन में बक्शा नहीं जाएगा।
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कंडाघाट में पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब नंबर की गाडी में दो युवक सवार है और उनके पास नशे की खेप मौजूद है। उनकी टीम ने जाल बिछाया और उनकी गाडी को रोका तो उनके पास से 53 .10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए युवाओं में से एक युवक सिरसा हरियाणा का है जिसका नाम उमेश है। वहीँ दूसरा युवक तरुणदीप सिंह है जो अमृतसर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जगह जगह गुप्तचरों को सक्रीय किया है। हर आने जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए सोलन पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं है। इस लिए वह जिला वासियों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें नशा माफिया के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वह उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
2021-06-11