नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की बेटी अंजलि ग्रीस में अंतरराष्ट्रीय महिला यूथ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र की बेटी को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. मंगलवार को चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम ग्रीस रवाना हुई है
जानकारी के अनुसार, अंजलि सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के मस्तभोज के पभार गांव की रहने वाली हैं. बिलासपुर के हैंडबॉल कोच चन्दन सिंह ठाकुर ने बताया कि 14 से 19 जून ग्रीस इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अंजली के नेशनल टीम में सिलेक्ट होने से पूरे सिरमौर में खुशी का माहौल है.
ग्राम पंचायत जामना के प्रधान सुरेश कुमार ने अंजलि की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी. अंजली के माता-पिता ने भी अपनी बेटी का सिलेक्शन होने पर बहुत शुभकामनाएं दी. इससे पहले भी यूथ एशियन चैंपियनशिप में अंजली भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
इस उपलब्धि के उसके माता-पिता ने इसके कोचों को भी बधाई दी है. जिला सिरमौर शिलाई क्षेत्र में अंजलि के सिलेक्शन से खुशी का माहौल है। शारीरिक शिक्षा संघ के प्रधान वीर सिंह ठाकुर ने इस उपलब्धि पर उनके कोच और और को बधाई दी है. इस प्रतियोगिता से पहले अंजलि ने खेलो इंडिया में भी हिमाचल टीम के लिए सिल्वर मेडल लाया है, जो 12 जून को पंचकूला में संपन्न हुई है.