WPL ऑक्शन में हिमाचली बेटियों ने कमाए 3.10 करोड़, रेणुका पर लगी सबसे बड़ी बोली

महिला आईपीएल के ऑक्शन में हिमाचल की बेटियों को 3 करोड़ 10 लाख रुपए मिले हैं। प्रदेश के चार होनहार बेटियों ने विश्व स्तर पर अपनी काबिलियत का डंका बजाते हुए सूबे का नाम रोशन किया है। अहम बात यह है कि इन चार बेटियों में से 3 हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिला की रहने वाली है। रेणुका सिंह ठाकुर, सुषमा वर्मा व तनुजा कंवर पर आईपीएल के ऑक्शन में खूब धनवर्षा हुई। वहीं, हरलीन देओल पर भी 50 लाख की बोली लगी है।

रेणुका सिंह ठाकुर जो अब किसी परिचय की मोहताज नहीं।  रेणुका ने विश्व स्तर पर अपनी स्विंग गेंदबाजी से ऐसा कोहराम मचाया है कि बड़े से बड़े बल्लेबाज उनके आगे घुटने टेक दिए। कॉमनवेल्थ गेम सहित वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर रेणुका ने शानदार प्रदर्शन किया। एडब्ल्यूपीएल के ऑक्शन में जब रेणुका का नाम आया तो कई फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी रही। लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 1 करोड़ 50 लाख की बड़ी कीमत देकर रेणुका सिंह ठाकुर को अपनी टीम में शामिल किया। रेणुका की सफलता के बाद प्रदेश में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सूबे के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित तमाम बड़े नेताओं ने बेटी की सफलता पर बधाई दी है।

सुषमा वर्मा

एक समय भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सुषमा वर्मा ने अपनी जगह को पुख्ता कर दिया था। लेकिन जीवन में उतार-चढ़ाव एक निरंतर प्रक्रिया है। सुषमा वर्मा के क्रिकेट करियर में भी एक हल्का सा उतार आया।  सुषमा वर्मा जब डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन में उतरी तो गुजरात लायंस की टीम ने ₹60 लाख की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर दिया।

तनुजा कवर

शिमला के ठियोग की तनुजा कंवर को गुजरात जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा हैं। तनुजा की कोशिश रहेगी की यहां शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में होनी जगह बनाए।

हरलीन पंजाब से खेलती हिमाचल के लिए हैं

हरलीन पंजाब से खेलती हिमाचल के लिए हैं। हिमाचल के लिए खेलने वाली आलराउंडर हरलीन देओल को भी गुजरात ने 40 लाख रुपये में खरीदा। हरलीन को बेस प्राइज ही मिला है। उधर, हिमाचल की खिलाड़ी चित्रा जम्वाल, सुष्मिता और वसुवी फिस्टा को ऑक्शन में निराशा लगी है। उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है।