हिमाचल के चेतन जुनेजा ने जॉर्डन में जीता कांस्य पदक

चेतन ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जापान, ईरान और उजबेकिस्तान के बॉक्सरों को मात देकर कांस्य पदक जीता। चेतन ने क्वार्टर फाइनल में ईरान के खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित छावनी परिषद सुबाथू के समीप रविदासपुरा के रहने वाले चेतन जुनेजा ने जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चेतन ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जापान, ईरान और उजबेकिस्तान के बॉक्सरों को मात देकर कांस्य पदक जीता। चेतन ने क्वार्टर फाइनल में ईरान के खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
हालांकि वह सेमीफाइनल में हार गया। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस जीत पर चेतन के घर में बधाई देने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश भंडारी समेत अन्य कोच समूह ने चेतन को बधाई दी है और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा है।