हिमाचल की बेटी 17 साल की उम्र से नाप रही आसमान, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी संभाली कमान

 जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की बेटी रवीना ठाकुर ने सफलता की एक ऐसी उड़ान भरी है, जिससे हिमाचल (Himachal Pradesh) का नाम न केवल देशभर में बल्कि विश्व स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। रवीना ने इंडिगो (indigo airline) में बतौर कैप्टन 13 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस दौरान रवीना ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने (national and international flights) भरी है। छोटी सी उम्र से ही बेटी रवीना आसमान नाप रही है।

17 साल की उम्र में अमेरिका ही ओकलाहोमा में कमर्शियल पायलट (commercial pilot) का लाइसेंस हासिल कर बेटी रवीना ठाकुर ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद रवीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रवीना उन चुनिंदा कैप्टन में से एक है जिन्होंने एक के बाद एक चार परीक्षाओं को पास कर अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की हासिल की। बेटी ने छोटी सी उम्र में ही सीनियर कैप्टन (senior captain) का रैंक हासिल कर लिया।

रवीना ने कोविड-19 के दौरान भारत सरकार के “वंदे भारत मिशन” (Vande Bharat Mission) के तहत भरी गई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) की कमान भी संभाली है। यह पल प्रदेश के लिए गौरवान्वित कर देने वाला था। रवीना की इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। रवीना ने बताया कि उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

रवीना ठाकुर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के साथ A320 और A321 विमान उड़ा रही है। रवीना ठाकुर इंडिगो कंपनी में बतौर सीनियर पायलट दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और देश के भीतर सभी घरेलू क्षेत्रों के लिए उड़ान भरकर शानदार सेवाएं दे रही है।

उधर, रवीना ठाकुर के पिता लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। रवि ठाकुर ने कहा कि रवीना ने छोटी सी उम्र में ही अपने सपनों को सच कर दिखा आसमान में उड़ान भर प्रदेश व देश के साथ-साथ लाहौल-स्पीति (Lahaul Spiti) का नाम भी पूरे विश्व में रोशन किया है।