Himachal's Digital Media Association formed

हिमाचल की डिजीटल मीडिया ऐसोसिएशन का हुआ गठन

हिमाचल प्रदेश में सक्रिय डिजीटल न्यूज प्लेटफार्मस के लिए डिजीटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है। मीडिया व्यवसायी सहज गोयल संस्था के चेयरमैन और वरिष्ठ पत्रकार डा. संजीव शर्मा एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार चुने गए हैं जबकि मीडिया उद्यमी सुश्री रति बाली को संस्था का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। सोलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के सचिव कीर्ती कौशल और प्रवक्ता मनोज ठाकुर, संगठन सचिव मुकुलदेव रक्षपति ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडवाइजरी बोर्ड के अलावा कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सोलन निवासी पंकज सूद को अध्यक्ष, शिमला से पराक्रम सोनी को उपाध्यक्ष, हमीरपुर से अरूण ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि सचिव के तौर पर मंडी से मुकेश ठाकुर, सोलन से कीर्ती कौशल, कांगड़ा से विकास मेहरा और हमीरपुर से रजनीश हिमाचली को चुना गया जबकि प्रवक्ता के तौर मनोज ठाकुर और संगठन सचिव के पद पर मुकुलदेव रक्षपति को नियुक्ति दी गई है। ,पत्रकार आलम पोर्ले और नवनीत बत्ता कार्यकारणी सदस्य होंगे

डिजीटल मीडिया के सदंर्भ में हिमाचल सरकार द्धारा नई प्रस्तावित डिजीटल मीडिया पालिसी के लिए सुझाव व आपत्ति दर्ज करना संस्था का प्राथमिक उदेश्य है जबकि भविष्य में संस्था के माध्यम से डिजीटल मीडिया में कार्यरत प्रतिभाओं के कल्याण के लिए और सरकार से राज्य, जिला और ब्लाक स्तर पर उनकी मान्यता के लिए प्रयास किए जाऐंगे। डिजीटल मिडिया ऐसोसिएशन के माध्यम से हिमाचल में काम कर रहे डिजीटल कांटेट क्रिएटरर्स के लिए जल्द ही डिजीटल मीडिया अवार्डस का भी आयोजन किया जाना है।
र्कीती कौशल और मनोज ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में कार्यरत ऐसे सभी डिजीटल मीडिया प्लेटफार्म जिनके किसी भी माध्यम पर 1 लाख से ज्यादा फालोवर्स हैं या वेबसाईट में महीने के 50 हजार से ज्यादा यूनिक विजिटरर्स हैं ऐसे सभी मीडिया हाउसेस को एसोसिएशन में सदस्यता का निमंत्रण दिया जा रहा है।