सोलन के हॉस्पिटल रोड़ पर बालमुकन्द अपेक्स हॉस्पिटल का आज से शुभारम्भ किया गया। इस अस्पताल के खुलने से सोलन ,शिमला और सिरमौर के रोगियों को बाहरी राज्यों में इलाज करवाने के लिए जाने की आवश्यकता नहीं होगी , क्योंकि उन्हें सभी आधुनिक सुविधाएं ,एक ही छत के नीचे , इस अपकेक्स अस्पताल में उपलब्ध होंगी। यह जानकारी , देश के विख्यात रोबोटिक सर्जन, विवेक बिंदल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि ,अस्पताल में 50 रोगियों को बैड की सुविधा मिलेगी। जिन्हें देश और प्रदेश के, जाने माने चिकित्सक ,अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि, सभी तरह के टैस्ट भी इसी अस्पताल में ,हो जाएंगे उन्हें कहीं जाने की ,आवश्यकता नहीं होगी।
अधिक जानकारी देते हुए ,रोबोटिक सर्जन विवेक बिंदल ने बताया कि, बालमुकन्द अपेक्स हॉस्पिटल में ,सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जल्द ही इस अस्पताल में ,सरकारी योजनाओं के तहत भी ,इलाज होना सम्भव हो जाएगा। अधिक जानकारी देते हुए ,उन्होंने बताया कि यह हिमाचल का, पहला निजी अस्पताल होगा, जहाँ सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। उन्होंने बताया कि, इस अस्पताल में प्रदेश के ,सबसे आधुनिक ऑपरेशन थिएटर को स्थापित किया गया है। यही नहीं ,प्रदेश में जो ऑपरेशन, अभी लेप्रोस्कोपी विधि के, माध्यम से सम्भव नहीं है, वह सुविधा भी यहाँ उपलब्ध होगी। इस लिए अब प्रदेशवासियों को ,अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।