हिमाचल के शानदार IPS सतिंदर पाल सिंह होंगे केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के अतिरिक्त सचिव…

हिमाचल प्रदेश कैडर में 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (Indian Police Services) सतिंदर पाल सिंह की पहचान स्वच्छ, ईमानदार व निष्पक्ष अधिकारी के तौर पर की जाती है। वो एक बार फिर प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जा रहे हैं। इस बार केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के तौर पर सेवाएं प्रदान करेंगे।

बता दें कि इससे पहले भी वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (Central Deputation) पर जा चुके हैं। बैचलर ऑफ़  इंजीनियरिंग (B.E) की शिक्षा के बाद एलएलएम (LLM) की पढ़ाई लंदन से की है। उस्मानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद (Osmania University Hyderabad) से पुलिस प्रबंधन में मास्टर डिग्री (Master’s Degree in Police Management) भी ली है। सिरमौर व मंडी में पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान कार्यकाल बेहतरीन रहा था। सिरमौर में तो अधिकारी का 20 साल पहले का कार्यकाल मौजूदा में भी स्मरण किया जाता है। इसी तरह की स्थिति मंडी की भी है।

कांगड़ा में पुलिस अधीक्षक के साथ सहयोगी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक के पद पर पहुंच चुके आईपीएस अधिकारी सतिंदर पाल सिंह ने स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) में रहने के दौरान भी शानदार उपलब्धियां अर्जित की थी। इस दौरान विजिलेंस ने भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने में एक रिकाॅर्ड भी बनाया था।

कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (United Nations Peacekeeping Mission in Kosovo) व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National Human Rights Commission) में बहुमूल्य सेवाएं दे चुके सतिंदर पाल सिंह को 2021 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal) से भी नवाजा जा चुका है। आईपीएस सतिंदर पाल सिंह हिमाचल प्रदेश में विशेष सचिव (गृह) के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) व सीआईडी में भी सेवाएं दे चुके हैं।

केंद्र सरकार के आवास व शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation) में निदेशक व जहाजरानी मंत्रालय (ministry of shipping) में संयुक्त सचिव भी रहे हैं। प्रतिनियुक्ति से लौटने पर सरकार ने उन्हें राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कमान सौंपी थी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एसपी सिंह हिमाचल के सक्षम व पेशेवर अधिकारियों में से एक हैं।

पुलिस विभाग में अधीनस्थ व सहकर्मियों द्वारा आईपीएस अधिकारी को गहरा सम्मान दिया जाता है। सूबे के पुलिस महानिदेशक संजय कुुंडू ने नई नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

इसमें भी कोई दो राय नहीं होनी चाहिए कि आने वाले वक्त में राज्य सरकार उन्हें प्रदेश पुलिस के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपे।