कोरिया में एशिया मास्टर्स गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे हिमाचल के किशन लाल

जिओ नबक साउथ कोरिया में 12 से 20 मई तक एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स (asia pacific master games 2023) खेली जाएगी। जिसका प्रतिनिधित्व हिमाचल (Himachal pradesh) के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति से संबंध रखने वाले किशन लाल करेंगे।

किशन लाल लाहौल-स्पीति के छोटे से गांव दंदक, मूरिंग पंचायत के निवासी है। वर्तमान में वह राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा (कुल्लू) में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यरत है।

किशन लाल

गौरतलब है कि इस वर्ष एशिया पैसिफिक मास्टर गेम्स 2023 का आयोजन जिओ नबक साउथ कोरिया (South Korea) में होने जा रहा है, जिसमें जेवलिन थ्रो, तिहरी कूद व हर्डल दौड़ जैसे गेम्स खेले जाएंगे। जिसका प्रतिनिधित्व किशन लाल द्वारा किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन और मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को किशन लाल से पदक की उम्मीद है। क्योंकि इससे पूर्व भी 2019 में यूरोपियन मास्टर्स गेम्स इटली (European Masters Games) में भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारत को जेवलिन थ्रो (Javelin throw) में रजत पदक दिला चुके हैं।

खास बात यह है कि किशन लाल ने केवल एथलेटिक्स ही नहीं बल्कि क्रिकेट में भी राष्ट्रीय स्तर की रणजी ट्रॉफी पर विजय पाई है। उन्होंने अपने विद्यालय बजौरा को जिला कुल्लू की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में लड़के एवं लड़कियों दोनों वर्ग में 2021-22 में चैंपियन बनने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।