मशहूर अभिनेता ‘राज कपूर’ का वो गीत…‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…जीना इसी का नाम है’, 1959 में फिल्म अनाड़ी (Anari Movie) का हिस्सा था। 63 साल बाद इस गीत को हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की परोपकारी लेडी कांस्टेबल बिंदू (Lady Constable Bindu) ने रियल लाइफ में सार्थक कर दिखाया है।
मानवता की अनोखी मिसाल की चर्चा सोशल मीडिया में बदस्तूर जारी है। किस्सा, चंद रोज पहले का है। दिल को छू देने वाले इस मानवता की मिसाल के किस्से ने इस बात को भी साबित किया है कि आपकी मदद करने की इच्छा होनी चाहिए, ये जरूरी नहीं कि आपकी जेब में कुछ हो।
डयूटी को पूरा करने के बाद कांस्टेबल बिंदू शिमला के रिज मैदान पर टहलने पहुंची थी। अचानक पाया कि एक बुजुर्ग प्रैम ट्राली (Pram or Baby Stroller) में बच्चे घुमाने में असमर्थ थे। बुजुर्ग के चेहरे पर चिंता की लकीरें थी कि अगर वो कुछ कमाएगा नहीं, तो घर का चूल्हा नहीं जल पाएगा।