6 माह में सोलन के रवि ठाकुर का दो बार हो चुका चालान
सोलन का युवक रवि ठाकुर जिसने ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय इस लिए आरम्भ किया था ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके लेकिन यही व्यवसाय उसके परिवार और रवि ठाकुर के लिए परेशानी का सबब बन गया है | अब वह यह व्यवसाय ही बंद करने का सोच रहा है | जब आप उनकी परेशानी सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि जब रवि हरियाणा से रेत लेकर आ रहा था तब उसका रास्ते में चालान कर दिया गया है और यह चालान पांच सौ या हज़ार रूपये का नहीं बल्कि साढ़े चार लाख रूपये का हुआ है और ऐसा पहली बार नहीं बल्कि 6 माह में यह रवि का दूसरा चालान है | अब तो रवि के पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह इस चालान को भुगत सके इस लिए वह अब दोस्तों और रिश्तेदारों के आगे हाथ फैलाने को मजबूर है ताकि वह अपना ट्रक हरियाणा पुलिस से छुड़ा पाए |
रवि ठाकुर और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद मांगने को हुए मजबूर
रवि ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में भवन निर्माण सामग्री नहीं मिलती है इस लिए उन्हें यह सामग्री लेने बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है वहां ज़्यादा तर चल रही माईनिंग गैर कानूनी रूप से चल रही है मजबूरन उन्हें वहां से ही सामग्री लानी पड़ती है | वह जी एस टी का बिल तो देते है जो हरियाणा सरकार के अधिकारी नहीं मानते है और वह विशेष रूप से हिमाचल की गाड़ियां को देख कर उनका भारी भरकम चालान काट देते है उन्होंने बताया की उनके चार माह में दो चालान किए जा चुके है जो करीबन नौ लाख के है | उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह इस मसले पर हरियाणा सरकार से कोई मध्यस्थता करे और कोई बीच का हल निकाले अन्यथा परवाणु सोलन शिमला में भवन निर्माण की सामग्री पहुंचनी बेहद मुश्किल हो जाएगी | उन्होंने कहा कि चालान होने की वजह से उनका पूरा परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है और वह अपने परिवार का गुजारा कैसे करेंगे यह चिंता उन्हें सत्ता रही है