आर्कबिशप गिरेली के विरोध में उतरे हिंदू व सिख संगठन, धर्मांतरण को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

भारत में वेटिकन के प्रतिनिधि आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली, पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जालंधर के बिशप हाउस पहुंचे. हालांकि, उनकी इस पंजाब यात्रा का कुछ सिख और हिंदू संगठनों ने विरोध किया, जिन्हें डर था कि उनकी यात्रा का छिपा उद्देश्य अन्य धर्मों के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करना है. ईसाई समुदाय के नेता और डायोक्सीन पैस्टोरल काउंसिल के सदस्य टारसेम पीटर ने प्रदर्शनकारियों के सभी डर को दूर करते हुए कहा कि उन्हें गलत सूचना दी गई है और इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है.

हिंदू व सिख संगठनों ने जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू को मांगपत्र देकर आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली के पंजाब दौरे का विरोध जताया. (ANI Photo)

उन्होंने कहा कि भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को धर्म का अधिकार प्रदान करता है और सभी को एक दूसरे के धर्म या समुदाय का सम्मान करना चाहिए. कैथोलिक यूनियन के नेता यूनास पीटर ने कहा कि विभिन्न धर्मों के नेता धार्मिक प्रचार के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं. आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली के इस दौरे का बेवजह विरोध करने का कोई मतलब नहीं है. पंजाब में ईसाई समुदाय के नेताओं ने प्रदर्शनकारियों के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि अपने-अपने धर्मों में पंजाबियों की आस्था इतनी कमजोर नहीं हो सकती.

आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली 10 से 12 जून तक पंजाब में रहेंगे
कैथोलिक चर्च के धर्माध्यक्ष आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली 10 से 12 जून तक पंजाब में रहेंगे. हिंदू व सिख संगठनों का आरोप है कि आर्कबिशप के आने के बाद राज्य में होने वाली गतिविधियों के दौरान मतांतरण करवाए जाने की संभावना है. पंजाब के लोगों को गुमराह किया जा सकता है. ऐसे में जालंधर जिला प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए उनके दौरे को रद्द करवाए. इस संबंध में जिले के हिंदू और सिख संगठनों ने पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू को मांगपत्र देकर रोष जताते हुए आर्कबिशप के दौरे पर रोक लगाने की मांग की.

सिख संगठनों ने लगाया लालच देकर मतांतरण करवाने का आरोप 
हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा की अगुआई में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एकत्रित हुए. यहां पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर को मांगपत्र दिया. नन्हा ने कहा कि पंजाब में तेजी से मतांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों को गुमराह करके उनका मतांतरण करवाया जा रहा है. किसी को इलाज करने तो किसी को विदेश भेजने, पैसों का लालच देकर मतांतरण करवाया जा रहा है, जो राष्ट्र के लिए घातक है. ऐसे में पुलिस व जिला प्रशासन को आर्कबिशप के दौरे पर सख्ती के साथ रोक लगानी चाहिए.

सिख संगठन बोले- आर्कबिशप का पंजाब दौरे से बढ़ेगा मतांतरण 
इस मौके पर उनके साथ कुणाल कोहली, डा. वीनित शर्मा, किशन लाल शर्मा सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसी तरह जिले के सिख संगठनों ने एडीसी मेजर अमित सरीन को मांगपत्र देकर आर्कबिशप के दौरे पर रोक लगाने की मांग रखी है. इस दौरान सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, परमप्रीत सिंह विट्टी व गुरजीत सिंह सतनामिया ने कहा कि पंजाब के हिंदू-सिख परिवारों को लालच देकर उनका मंतांतरण करवाया जा रहा है. आर्कबिशप का पंजाब दौरा इसे और बढ़ावा दे सकता है, जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.