solan hindu jagran munch

65 वर्ष में 26 वीं बार किया वीरेंद्र सूद ने रक्त दान

सोलन में हिन्दू जागरण मंच द्वारा पर्यावरण दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया |  हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और रक्त दान कर अपने समाजिक दायित्व को पूरा किया |  पिछले काफी समय से सोलन में लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से शहर में रक्त दान शिविर ज़्यादा आयोजित नहीं हो पा रहे है  यही वजह है कि  सोलन अस्पताल में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है | इसी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया | संस्था द्वारा करीबन 3 5 यूनिट रक्त  का दान किया गया | इस मौके पर संस्था द्वारा शहर वासियों को अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करने का आह्वान भी किया | 
               हिन्दू जागरण मंच  के पदाधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि अस्पताल में रक्त की कमी चल रही है तो उन्होंने  रक्त दान शिविर के  आयोजन  करने की योजना बनाई | उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण दिवस पर रक्त दान किया गया |  कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से अपनी जान  न गंवा दे इस लिए इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने बताया कि आज करीबन 50 प्रतिशत युवाओं ने पहली बार रक्त दान किया है | वहीँ एक व्यक्ति वीरेन्द सूद ने 36 वीं बार रक्त का दान दिया |  उन्होंने बताया कि वह 65 वर्षों के हो चुके है लेकिन वह रक्त दान करने का कोई भी मौका नहीं चूकते ही यहाँ तक की वह अपना शरीर भी दान कर चुके है ताकि वह समाज के काम आ सकें | इसी तरह समाज के प्रत्येक वर्ग को समाज की भलाई के लिए आगे आना चाहिए |