केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के रहने वाले 85 साल के गोपालकृष्णन सामुदायिक सद्भाव की मिसाल हैं. वह सभी धर्मों को मानते हैं. गीता, कुरान और बाइबिल को पढ़ते हैं. उन्होंने केरल में 111 मस्जिद, 4 चर्च और 1 मंदिर बनवाए हैं. उनके द्वारा बनाए गए पलायम जुमा मस्जिद की काफी चर्चा रहती है.
पलायम जुमा मस्जिद की पुनर्निमाण के लिए एक ईसाई ने फंडिग की है. इस मस्जिद को दुनिया भर से लोग देखने आते हैं.
गोपालकृष्णम कहते हैं, साल 1962 में उन्हें पलायम जुमा मस्जिद के पुनरनिर्माण का ठेका लगा. वह अपने पिता के साथ थे. तत्कालीन एजी कार्यालय के अधिकारी पीपी चुम्मर से बात हुई. वह ईसाई थे. उन्होंने 5 हजार रुपये दिए.ऐसे में एक हिंदू परिवार ने ईसाई के पैसे से मस्जिद का निर्माण करा दिया. 5 साल में मस्जिद तैयार हुई. इसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने किया.
मस्जिद बनाने के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि चर्च क्यों नहीं बनवाते हैं. फिर कुछ लोगों ने जॉर्ज ऑर्थोडॉक्स वलिया पैली चर्च बनाने का आग्रह किया. इसके बाद से वह लगातार मंदिर, मस्जिद और चर्च बनवाने लगे.