संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबु धाबी (Abu Dhabi) में एक विशाल हिंदू मंदिर (Hindu Temple) का निर्माण शुरू हो चुका है। इस मंदिर को लेकर न सिर्फ यहां बसे हिंदुओं के बीच उत्साह तो है ही साथ ही यहां के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद भी इस मंदिर में काफी रूचि ले रहे हैं।
अबु धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद ने अबु धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर के लिए एक नहीं दो योजनाएं बनाई हैं। जायद की दिली तमन्ना है कि यह मंदिर साधारण नहीं बल्कि एक विशाल हिंदू मंदिर हो। वह चाहते हैं कि जो भी श्रद्धालु यहां पर पूजा के लिए आए, वह मंदिर को दिल में बसाकर जाए। मंदिर को बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की तरफ से बनावाया जा रहा है। संस्था के पूज्य ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने इस बात की जानकारी दी है।
मंदिर नहीं चमत्कार
ब्रह्मविहारी दास पिछले दिनों भारत में थे और उन्होंने इस बात की जानकारी दी। ब्रह्मविहारी दास, अबु धाबी में बनने वाले मंदिर के मुखिया हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख स्वामी महाराज अप्रैल 1997 में यूएई के दौरे पर गए थे। उसी समय उन्होंने इच्छा जताई कि राजधानी में एक विशाल मंदिर होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आज भी इस बात को सोचकर आश्चर्य होता है कि अबु धाबी में एक हिंदू मंदिर का निर्माण हो रहा है।
करीब एक हजार बुद्धिमान लोगों ने मुझे बताया कि अबु धाबी में यहां पर पत्थर वाले एक मंदिर का निर्माण काफी मुश्किल है। लेकिन हम प्रमुख स्वामी महाराज की साल 1997 में की गईं प्रार्थनाओं से मिली ऊर्जा पर भरोसा कर रहे थे और उसकी वजह से ही आज यह सपना पूरा हो सका है।’
बड़े दिल वाले शेख मोहम्मद
अगस्त 2015 में यूएई की सरकार ने अबु धाबी में मंदिर के लिए जमीन मुहैया कराई थी। शेख मोहम्मद उस समय क्राउन प्रिंस थे। उन्होंने मंदिर के लिए तब जमीन गिफ्ट की जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के दौरे पर पहुंचे थे। वह पीएम मोदी की पहली यूएई यात्रा थी। साल 2018 में बीएपीएस के प्रतिनिधियों ने शेख मोहम्मद और मोदी से राष्ट्रपति महल में मुलाकात की। पीएम मोदी तब दूसरी यूएई यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे थे। ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने बताया कि यह वह दिन था जब उन्होंने जाना कि शेख मोहम्मद का दिल कितना बड़ा है।