मशहूर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर करण राजदान ने फिल्म ‘हिंदुत्व’ बनाई है। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। करण ने फिल्म, हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बारे में खुलकर बात की है।
मशहूर राइटर, डायरेक्टर और एक्टर करण राजदान की फिल्म ‘हिंदुत्व’ 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया और अंकित राज जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हाल में फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है।
हिंदू धर्म के बारे में सच्चाई बताएगी फिल्म
मिथुन चक्रवर्ती की मशहूर फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में विलन की भूमिका निभा चुके करण राजदान ने अपनी इस फिल्म Hindutva के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरी फिल्म हिंदुत्व प्यार, दोस्ती, स्टूडेंट पॉलिटिक्स और हिंदू धर्म के सही मायनों को दिखाती है। इस फिल्म में हिंदू धर्म के बारे में ऐसी सच्चाई बताई गई है जो देश में कुछ हिंदुओं को भी नहीं पता हैं।’
हिंदू धर्म और हिंदुत्व दोनों हैं अलग
करण ने आगे कहा, ‘आजकल मीडिया में खासतौर पर पॉलिटिकल सर्कल में हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर काफी बात होती है लेकिन इन दोनों में फर्क है। जहां हिंदू धर्म शांति के मार्ग पर चलने का संदेश देता है वहीं हिंदुत्व को कट्टरवादी और अतिवादी बताया जाता है।’
करण ने लिखी हैं काफी फिल्में
Karan Razdan की बात करें तो वह ‘रजनी’ और ‘तहकीकात’ जैसे मशहूर सीरियल लिख चुके हैं। इनके अलावा उन्होंने ‘दिलवाले’, ‘दिलजले’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘दुश्मनी’ और ‘कयामत’ जैसी फिल्में लिखी हैं। इसके अलावा करण ‘गर्लफ्रेंड’ और ‘हवस’ जैसी विवादित फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं।