Holi 2023: तालाब में छिपाकर रखी थी ‘होली स्पेशल’, पुलिस ने पकड़कर शराबियों के रंग में डाला भंग

होली का त्योहार बेहद नजदीक है. देशभर में इसकी तैयारी चल रही है. इसी बीच बिहार पुलिस ने वैशाली जिले से बड़ी मात्रा में ‘होली स्पेशल’ टैग वाली शराब पकड़कर ‘शराबियों के रंग में भंग डाल दिया है. मीडिया को जानकारी देते हुए बिहार पुलिस ने बताया कि होली के त्योहार के लिए हरियाणा से लाई गई करीब 17 कार्टन शराब वैशाली जिले के हरपुर गांव के मछली तालाब से बरामद की गई है.

पकड़ी गई बिहार लाई गई ‘होली स्पेशल’

ANI

न्यूज एंजेसी एएनआई से बात करते हुए, वैशाली थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा, ‘मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है’ पुलिस के मुताबिक, करीब 150 लीटर से ज्यादा शराब बरामद की गई है, जोकि हरियाणा से लाई गई थी. शराब माफियाओं ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए बहुत दिमाग लगाया था, लेकिन आबकारी विभाग की टीम मछली तालाब में छिपाकर रखी गई लाखों रुपए की शराब पकड़े में सफल रही.

‘शराबियों के रंग में पुलिस ने डाला भंग’

BCCL/FILE

पुलिस के मुताबिक आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गांव स्थित एक तालाब में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पानी के भीतर छुपा कर रखी गई है, ताकि होली के दौरान उसका सेवन किया जा सके, लेकिन आबकारी विभाग को यह जानकारी नहीं मिली. टीम ने उस जगह पर छापा मारा और विदेशी शराब के 17 कार्टन बरामद किए.