कुल्लू, गोहर। कुल्लू में रंगों और आपसी भाईचारे का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बैरागी समुदाय की 40 दिनों की होली भी आज परंपरा के साथ संपन्न होगी। कुल्लू, मनाली, पतली कुहल, भुंतर, मणिकर्ण सहित तीर्थन, बंजार में होली पर टोलियों में लोगों ने एक-दूसरे को खूब रंग-गुलाल लगाकर खुशियां मनाईं।
कुल्लू शहर में ढालपुर, लोअर ढालपुर, सरवरी अखाड़ा सहित आसपास की सभी घाटियों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने देवी-देवताओं के मंदिर में होली के त्योहार पर प्राचीन परंपराओं का निर्वहन किया, मंडी के गोहर में होली के पर्व पर स्थानीय व्यापार मंडल ने जमकर गुलाल उड़ाया।
डीजे की धुन में दर्जनों दुकानदारों ने नाटी डालकर खूब जश्न मनाया। सभी ने एक दूसरे पर विभिन्न रंगों के गुलाल उड़ाकर सभी को होली त्योहार की बधाई दी। दूसरी ओर ऊना जिला के पीजी कालेज में होली मनाई गई। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर खूब रंग डाला।