भारत का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है. इस दौरे पर ब्लू आर्मी ने मेजबान टीम को टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में शिकस्त देते हुए खिताब को अपने नाम किया. दोनों सीरीज के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए, जो इस प्रकार है
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए वनडे सीरीज में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक छह सफलता प्राप्त की. बुमराह के वनडे करियर का यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
‘द ओवल’ में कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ आशीष नेहरा के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. दरअसल साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 रन खर्च कर छह विकेट झटके थे. हालांकि 19 साल बाद नेहरा का ये रिकॉर्ड अब बुमराह के नाम दर्ज हो गया है.
यही नहीं बुमराह इस उम्दा प्रदर्शन के साथ ही देश के लिए वनडे प्रारूप में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम स्टुअर्ट बिन्नी का नाम आता है. बिन्नी ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 4.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज चार रन खर्च कर छह सफलता प्राप्त की थी. इसके बाद दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले का नाम आता है. कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में साल 1993 में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद अब तीसरे स्थान पर बुमराह का नाम आता है. बुमराह ने ‘द ओवल’ में इंग्लिश टीम के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट झटके हैं.
पहले वनडे मुकाबले में बुमराह के नाम एक और खास उपलब्धी दर्ज हुई. दरअसल ‘द ओवल’ में घातक गेंदबाजी के बाद वह देश के लिए एशिया से बाहर वनडे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इसके अलावा वह कुलदीप यादव के बाद इंग्लैंड में वनडे की एक पारी में 6 विकेट झटकने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. रोचक रूप से कुलदीप ने भी 12 जुलाई को ही 25 रन देकर इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किए थे.
मोहम्मद शमी देश के लिए वनडे प्रारूप में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं वह देश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं. शमी ने यह खास उपलब्धी अपने 80वें मुकाबले की 79वीं पारी में प्राप्त की. शमी से पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अजीत आगरकर के नाम दर्ज था. आगरकर ने 97वें मुकाबलों में यह खास उपलब्धि हासिल की थी.
हार्दिक पंड्या ने बीते कल अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ सात ओवर की गेंदबाजी करते हुए 24 रन खर्च कर सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. इस प्रदर्शन से पहले वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 31 रन खर्च कर तीन विकेट थी.
रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ ब्लू आर्मी ने टी20 सीरीज भी अपने नाम की. इस सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली थी. इसके साथ ही रोहित देश के लिए लगातार बतौर कप्तान 13 टी20 मुकाबले जितने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. शर्मा से पहले कोहली और धोनी भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे.
भारत के लिए बतौर कप्तान टी20 मुकाबलों में धोनी ने सर्वाधिक 41 जीत दिलाई है. इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने देश को 30 मुकाबलों में जीत दिलाई है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद तीसरे स्थान पर शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने महज 31 मुकाबलों में देश को 26 मैच जिताए हैं. शर्मा का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 83.87 है.
टीम इंडिया के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत कल प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 113 गेंदों में नाबाद 125 रनों की शतकीय पारी खेली. बता दें पंत के वनडे करियर का यह पहला शतक