Ravindra Jadeja Injury Updates: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल में अपने चोटिल घुटने की सर्जरी कराई है. जडेजा इस समय रिकवरी मोड पर हैं. चोट की वजह से उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना पड़ा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने बुधवार (14 सितंबर) को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर मन की बात लिखी.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने ऑशियल ट्विटर हैंडल पर जो अपनी तस्वीर अपलोड की है, उसमें वह बैसाखी के सहारे चलने की कोशिश कर रहे हैं. फोटो में जडेजा हाफ टी शर्ट और काले रंगा का शॉट्स पहने नजर आ रहे हैं.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ एक समय में एक ही कदम.’ भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और जडेजा के टीम साथी रहे सुरेश रैना ने भारतीय ऑलराउंड के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. (Instagram)
रवींद्र जडेजा ने अपनी वापसी का कोई टाइमलाइन नहीं बताया है लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे. उसके बाद वह जल्द मैदान में वापसी करेंगे.
रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 में दो मुकाबले खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया सुपर फोर में सही संतुलन तलाश करती रही.
भारतीय टीम के अहम सदस्य रवींद्र जडेजा ने घुटने की सर्जरी के बाद भी एक फोटो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘सर्जरी सफल रही. बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसकों को समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद
बीसीसीआई ने चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टी20 वर्ल्ड कप टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया है. अक्षर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. वह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. एशिया कप में भी जडेजा की जगह अक्षर को टीम में शामिल किया गया था.
रवींद्र जडेजा की जगह बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.