रायपुर. देश के गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह 27 अगस्त को कुछ घंटों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय शेड्यूल के अनुसार दोपहर 2 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद रात साढ़े 7 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. अमित शाह मुख्यरूप से एनआईए के कार्यालय के उद्घाटन के लिए रायपुर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान वे बीजेपी संगठन के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. अमित शाह को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घर आने का न्योता भी दिया है.
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ आगमन पर अपने निवास में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति देखने के लिए आमंत्रित किया है. सीएम बघेल ने शाह को फोन कर अपने निवास कार्यालय में 27 अगस्त को पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है. छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है. यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है. इसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट भी किया है.
कई कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के तय शेड्यूल के अनुसार दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजधानी रायपुर में केन्द्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रदेश मुख्यालय जाएंगे. वहां एनआईए के नए भवन का लोकार्पण करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक करीब एक घंटे तक वे वहीं रहेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर लिखी गई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी (Modi@20: Dreams Meet Delivery) के कार्यक्रम शामिल होंगे. यहां से शाम करीब साढ़े पांच बजे अमित शाह साढ़े बीजेपी प्रदेश कार्यालय जाएंगे. वहां संगठन की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे.