ई: एन कॉन्सेप्ट एक फुल स्टैक इंटेलिजेंट कंट्रोल इकोसिस्टम से लैस है.
नई दिल्ली. होंडा ने चीन के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की आगामी लाइन के एक और मॉडल से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने शनिवार को शंघाई में चाइना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो में नए e:N2 कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है. एक साल पहले बाजार में आई होंडा ने एचआर-वी पर बेस्ड ई:एनएस1 और ई:एनपी1 इलेक्ट्रिक एसयूवी का अनावरण किया था. ऑटोमेकर अगले 5 वर्षों में चीन में कम से कम 10 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह 2030 तक वैश्विक स्तर पर 30 ईवी मॉडल के साथ आने की भी योजना बना रहा है.
Honda e:N2 के डिज़ाइन की बात करें तो Concept e:N डिजाइन के साथ आती है. यह कार की बॉडी पर शार्प स्टाइलिंग एलिमेंट और कैरेक्टर लाइन्स देखने को मिलती हैं. इंटीरियर डिजाइन पूरी तरह से ड्राइवर फोकस्ड है. होंडा कार के सीईओ तोशीहिरो मिबे के अनुसार, ई: एन 2 कॉन्सेप्ट ई: एन सीरीज के मूल्य का प्रतिनिधित्व करता है. मिबे कहते हैं, “चीन में होंडा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी उत्पादों की अपनी अनूठी सीरीज और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड में हमारे पुनर्जन्म को पेश करना जारी रखेगी.”
इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम से लैस है कार
फीचर्स की बात करें तो ई: एन कॉन्सेप्ट एक फुल स्टैक इंटेलिजेंट कंट्रोल इकोसिस्टम से लैस है. e:N OS, जो डिजिटल कॉकपिट को इंटीग्रेटेड करता है और ह्यूमन कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से जुटाने और विस्तारित करने के लिए अत्याधुनिक इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है. कार एक कुशल और बुद्धिमान शुद्ध इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर से भी लैस है. ई: एन आर्किटेक्चर एफ ऑटोमेकर के पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष, शक्तिशाली इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल कंप्यूटिंग क्षमताओं के साथ, कई ड्राइविंग वातावरण के लिए तैयार है.
होंडा ने लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर
होंडा ने ईवी अवधारणा के साथ एडवांस सेफ्टी ड्राइविंग असिस्ट होंडा सेंसिंग 360 भी लॉन्च किया है. यह एक फॉरवर्ड-लुकिंग सेंसर कैमरा और 5 मिमी वेव रडार, 360-डिग्री आसपास के सेंसिंग से जुड़ा हुआ है. यह चौराहों पर दुर्घटनाओं से बचने में मदद करेगा और ड्राइवर पर भार कम करते हुए दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करेगा.