नई दिल्ली. होंडा कार्स (Honda Cars) इन दिनों प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मार्केट स्टडी कर रही है. कंपनी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में बड़ा दांव चलने की तैयारी में है. कंपनी इस दशक के अंत तक अपना 2 तिहाई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो जीरो एमिशन व्हीलक्स से लैस करना चाहती है. कंपनी की होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और यही वजह है कि कंपनी इस सेगमेंट में निवेश बढ़ा सकती है.
सिटी हाइब्रिड है पॉपुलर
होंडा सिटी हाइब्रिड को कंपनी ने मई 2022 में लॉन्च किया था जो 26.5kmpl तक माइलेज देती है. होंडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ताकुया त्सुमुरा के अनुसार ‘होंडा भविष्य में लॉन्च के लिए एक ईवी भी तैयार कर रहा है.
मार्केट स्टडी कर रही कंपनी
कंपनी ने बताया कि हम इसके बारे में स्टडी कर रहे हैं. वैसे भी, यह अच्छा है कि टाटा, महिंद्रा और अन्य ब्रांड अब इसे (ईवी) अधिक लोकप्रिय बना रहे हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 5 प्रतिशत जीएसटी की भी बात की.
2050 तक जीरो कार्बन
ग्लोबल मार्केट्स में, होंडा 2050 तक जीरो कार्बन हासिल करने की योजना बना रही है और 30 बीईवी के तहत दो मिलियन यानी 20 लाख इलेक्ट्रिक कारों को रोल आउट करने की योजना बना रही है. भारत के लिए, त्सुमुरा ने कहा कि ईवी केबारे में सब कुछ योजना के चरण में है क्योंकि हाइब्रिड तकनीक को मौजूदा समय में सही रिस्पॉन्स मिल रहा है . उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 30 इलेक्ट्रिक वाहनों में से कुछ मॉडल्स भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे. वर्तमान में टाटा ने भारत के इलेक्ट्रिक मार्केट में पर कब्जा कर रखा है और टाटा नेक्सॉन इंडिया की बेस्टसेलिंग ईवी बनी हुई है.