Hope the state government will give relief to hoteliers: Surendra Verma

होटल व्यवसायियों को उम्मीद प्रदेश सरकार देगी उन्हें राहत : सुरेंद्र वर्मा

पर्यटन से प्रदेश में, कोरोना नहीं फ़ैल रहा है, यह ब्यान मुख्यमंत्री द्वारा देने पर, होटल व्यवसायी बेहद खुश नज़र आ रहे है। होटल व्यवसायी जो पहले , बेहद दुखी और चिंतित थे ,अब उनके चेहरे ,इस ब्यान से खिले हुए ,नज़र आ रहे है।  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले ,बढ़ते हुए देख ,उन्हें  संदेह था कि, प्रदेश सरकार उन पर, जल्द कुछ रोक लगा सकती है।  नियमों को आने वाले समय में ,और सख्त किया जा सकता है।  लेकिन अब, उन्हें यह आशा है कि, उनका व्यवसाय, बिना किसी बाधा के, चलता रहेगा। अधिक जानकारी देते हुए  ,सोलन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष,  सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ,कोविड  की वजह से ,होटल व्यवसाय बेहद प्रभावित हुआ है।  लेकिन अब उन्हें ,उम्मीद है कि ,अब उनका व्यवसाय निर्विघ्न चलता रहेगा।  

सोलन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष , सुरेंद्र वर्मा ने  कहा कि, आज के समय में जो भी पर्यटक ,बाहरी राज्यों से हिमाचल आ रहा है।  वह पूर्ण रूप से ,कोरोना के प्रति जागरूक है।  वह सभी कोरोना नियमों का ,अनुसरण कर रहे  है। उसे पता है कि, कोरोना से कैसे बचना है ,और इसे फैलने से बचाना है।  इस लिए कोरोना हिमाचल में ,पर्यटकों से नहीं फ़ैल रहा है।   उन्हें उम्मीद है कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकु,र उन्हें आने वाले समय में और स्वतंत्रता देंगे ,ताकि पर्यटन व्यवसाय बिना किसी रोक टोक के चल सके।