मध्य प्रदेश में खौफनाक वारदात: इलाज के नाम पर तांत्रिक ने महिला को क्रूरतापूर्वक पीटा, मौत

बालाघाट. बालाघाट जिले (Balaghat District) के कटंगी थाना क्षेत्र में तांत्रिक का खौफनाक इलाज महिला पर भारी पड़ गया. तांत्रिक (Tantrik)  ने बीमार महिला के शरीर से भूत-प्रेत (Ghosts) को दूर करने की बात कहते हुए उसके साथ इतनी निर्मम मारपीट (Ruthless Beating) कर दी, जिससे उसकी मौत (Death of women) हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के बाद अब पुलिस घटना की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है महिला के परिजन ही महिला को तांत्रिक के कथित दरबार में पहुंचे थे. यह ढोंगी तांत्रिक अपने इलाज से भूत-प्रेत के साये को दूर करने का दावा करता था.

बालाघाट के कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हापुर निवासी गीता (40) पति सुंदरलाल बाहेशवर की तबियत ठीक नहीं रहती थी. परिजनों की मानें तो महिला नवरात्रा के बाद से मानसिक रूप से संतुलित नहीं थी. परिजनों को महिला पर भूतप्रेत के साए होने की आशंका हुई. महिला के परिजनों को किसी ने बताया की कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम खजरी में बाबा और तांत्रिक रहते हैं, जिनको बागदेव और हनुमान देव आते हैं. जिनका नाम जूनियर दास मात्रे खजरी, दूसरा तामलाल बाहेश्वर अर्जुन नाला निवासी हैं, वो महिला को पूरी तरह से ठीक कर देंगे.

तांत्रिक ने आधी रात में की महिला से मारपीट 
महिला के परिजन लोगों की बातों में आकर 14 अक्टूबर की शाम 7 बजे बीमार महिला को लेकर ग्राम खजरी पहुंचे. जहां बाबा ने कहा कि रात 12 बजे तक रुको. रात 12 बजे के बाद आरती करूंगा. वो लोग उसी के घर पर रात्रि के 12 बजे तक रुक गए, जिसके बाद बाबा ने आरती प्रारम्भ की. कहते हैं कि शनिवार शुरू होने और आरती के बाद बाबा को बाघ देव और हनुमान देव आये. वहीं बाबा ने परिजनों के सामने बीमार महिला को बाल पकड़कर पीटना शुरू कर दिया.

महिला के शरीर को दांतों से काटा, महिला की मौत
परिजनों ने पुलिस को बयानों में बताया कि तांत्रिक ने कहा कि वह महिला को ठीक कर देगा. परिजनों के मुताबिक लगातार निर्ममता से पीटने के बीच तांत्रिक ने कहा कि आप बस शांत रहो, जिसके बाद करीब यह एक घंटा तक महिला की चीखों के बीच यही सब चलता रहा. वहीं बीमार महिला की हालत गंभीर हो गई और महिला बेहोश हो गई. फिर परिजन महिला को कटंगी सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.