पुलिस छात्रा को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा की मां पुलिस में है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (जीसीजी) की एक छात्रा ने बुधवार सुबह करीब नौ बजे कॉलेज की मुख्य इमारत की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अन्य छात्राओं की छुट्टी कर दी। छात्रा की पहचान सेक्टर-39 निवासी इशिता (19) के रूप में हुई है। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक समस्याओं की वजह से वह अवसाद में चल रही थी। इस वजह से ही उसने यह कदम उठाया है।
भाई दूज की वजह से बुधवार को कॉलेज 10:30 बजे लगना था लेकिन ग्रहण की वजह से भाई दूज के लिए आधे दिन की मिलने वाली छुट्टी गुरुवार को कर दी गई और मंगलवार देर शाम कॉलेज के ग्रुप में मैसेज डाल दिया गया कि कॉलेज रोजाना की तरह सुबह 9:00 बजे ही खुलेगा। छात्रा बुधवार को ठीक समय पर कॉलेज पहुंच गई। कॉलेज में छात्राओं की संख्या कम थी। कॉलेज पहुंचने के बाद वह सीधे मुख्य इमारत की चौथी मंजिल पर गई और वहां से छलांग लगा दी।
गेटकीपर ने यह सब देखा लेकिन वह रोक पाता इससे पहले छात्रा कूद गई। घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने अन्य छात्राओं की छुट्टी कर दी। पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। पुलिस छात्रा को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा की मां पुलिस में है।