Appointed Assistant Election Officer for Panchayat Samiti Solan

6 कर्मचारी कोरोना पॉज़िटिव  आने पर बागबानी विभाग  दो दिनों के लिए बंद : एसडीएम सोलन 

सोलन में कोरोना लगातार अपने पाँव पसार रहा है | रोज़ कई लोग कोरोना से संक्रमण की चपेट में आ रहे है |  अब यह संक्रमण सरकारी विभागों अस्पतालों और बैंको तक पहुंच चुका है | पिछले कल  बाग़बानी विभाग में  कोरोना ने अपने पाँव पसार लिए है |  लेकिन उसके बावजूद भी विभाग आज खुला रहा | जब इस बारे में जिला प्रशसन को पता चला तो उन्होंने तुरंत उसे बंद करने के आदेश दिए | फिलहाल विभाग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है | विभाग के सभी क्षेत्र को सैनेटाइज़ किया जा रहा है | एहतियातन सभी कर्मचारिओं और अधिकारियों को पृथक रहने के आदेश दिए गए है | 

                       जब इस बारे में एसडीएम सोलन अजय यादव से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले कल  जितने भी लोग कोरोना संक्रमित आए थे उन्होंने अपने घरों का पता दिया था जिसकी वजह से उनकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली थी लेकिन जैसे ही पता चला की छे लोग एक ही विभाग के है तो तुरंत ही बागबानी विभाग को बंद करवा दिया गया जो भी कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय आए थे उन्हें वापिस घर भेज दिया गया है | उन्होंने कहा कि इस विभाग में पहले भी दो कर्मचारी पॉज़िटिव आए थे अब उनके बाद छे कर्मचारी और कोरोना पॉजिटव आए है | जिसको लेकर ज़रूरी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है |