Horticulture sales centers are being made available at affordable prices

उद्यान विभाग के विक्रय केन्द्रो ं बागबानों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा


सर्द ऋुतु में उगाए जाने वाले फलदार पौधों को लगाने के लिए हमीरपुर के लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। इसी के चलते उद्यान विभाग के विक्रय केन्द्रो ंपर सेब, आडू, पलम, और नाषपाती के करीब दो हजार पौधों की खेप हमीरपुर में पहुंची है। जिन्हें बागबानों को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। अपने घरों में बागीचे बनाने के लिए लोग भी फलदार पौधों को खरीदने के लिए आगे आ रहे है और साथ ही उद्यान विभाग के द्वारा सेब की हाईटेक बैराइटी भी डिमांड के अनुसार उपलब्ध करवाई है तो कीवी, जापानी फल, पिकानट, खुमानी के पौधे दिए जा रहे है ताकि सर्द मौसम में इन पौधोें को लगाया जा सके। बही इस बार समय पर उद्यान विभाग के द्वारा फलदार पौधों को उपलब्ध किए जाने पर बागबानों ने भी सरकार और उद्यान एवं बागबानी विभाग का धन्यवाद किया है।

उद्यान विभाग के विक्रय केन्द्र पर पौधे खरीदने पहुंच स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्दियों के सीजन ष्षुरू होने पर पौधे खरीदने आए है और विभाग ने इस बार समय पर पौधे उपलब्ध करवाए है जिसके लिए विभाग और सरकार का भी धन्यवाद करते है। उन्होंने बताया कि सेब और पलम के पौधे खरीदे है और कम रेट पर पौधे मिल रहे है जिससे लोगों को कम दाम पर पौधे उपलब्ध हो रहे है।

बागबानी एवं उद्यान विकास अधिकारी डा मोना ठाकुर ने बताया कि सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले फलदार पौधों को विभाग ने उपलब्ध करवाया है और बागबान भी पौधे लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। उन्होंने बताया कि सर्दियों के मौसम में लगाए जाने वाले पौधों में मुख्यत सेब, आडू, नाषपाती को खरीदने के लिए बागबान काफी संख्या में पहुंच रहे है।