राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेज़बान मंडी की रही धूम

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मेज़बान मंडी की रही धूम

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले इस प्रकार रहे कबड्डी शिमला और लाहौल स्पीति के बीच खेला गया जिसमें शिमला विजेता रहा दूसरा मैच ऊना और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें कुल्लू विजेता रहा हॉकी हॉकी का पहला मुकाबला कांगड़ा और बिलासपुर के बीच हुआ जिसमें कांगड़ा विजेता रहा दूसरा मैच हमीरपुर और ऊना के बीच खेला गया जिसमें ऊना विजेता रहा तीसरा मैच मंडी और चंबा के बीच खेला गया जिसमें मंडी विजेता रहा चौथा मैच सोलन और सिरमौर के बीच खेला गया |

जिसमें सिरमौर विजेता रहा बैडमिंटन बैडमिंटन का पहला मुकाबला सिरमौर और कुल्लू के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर विजेता रहा दूसरा मुकाबला बिलासपुर और लाहौल स्पीति के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर विजेता रहा तीसरा मैच सोलन और शिमला के बीच खेला गया जिसमें शिमला विजेता रहा चौथा मैच मंडी और ऊना के बीच रहा जिसमें मंडी विजेता रहा वॉलीबॉल वॉलीबॉल का पहला मुकाबला सिरमौर और किन्नौर के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर विजेता रहा दूसरा मैच कुल्लू और बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें कुल्लू विजेता रहा तीसरा मैच सोलन और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें कांगड़ा विजेता रहा चौथा मैच किन्नौर और और ऊना के बीच खेला गया जिसमें ऊना विजेता रहा पांचवा मैच मंडी और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें मंडी विजेता रहा |

इस मौके पर शिमला खेल विभाग की तरफ से जिला खेल प्रभारी व राज्य प्रधान सुभाष सोनी मनीष कुमार शीशराम जगदीश ठाकुर जीवनलाल मुकेश कुमार अजय कुमार सहायक निदेशक खेल अतुल कटोच शशिकांत शर्मा वह प्रदीप शर्मा
बजट शाखा शिमला रोहित परमार चुन्नीलाल दीनानाथ विजय चौधरी बलदेव राज खेल प्रभारी सोलन प्रवीण कुमार खेल प्रभारी मंडी प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे |