अमृतसर में नालागढ़ के ट्रक चालक फैक्ट्री में बनाया बंधक, जमकर की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नालागढ़. ट्रक चालकों को कभी एंट्री के नाम पर तो कभी आरटीओ की गाड़ियों की ओर से परेशान करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में नालागढ़ के ट्रक चालक के साथ अमृतसर में एक निजी फैक्ट्री मालिक व सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिनदहाड़े गुंडागर्दी की गई. जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को एक ट्रक चालक नालागढ़ से गाड़ी को लोड कर अमृतसर गया था.

ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रांसपोर्टरों में रोष है. (सांकेतिक फोटो)

अमृतसर में 5 दिन तक गाड़ी खड़ी रहने के बाद भी फैक्ट्री मालिक ने ट्रक को खाली नहीं करवाया, इस बात का जब ट्रक चालक ने विरोध किया तो उसकी गाड़ी को फैक्ट्री के अंदर लिया गया और उस पर हमला कर दिया गया. उस पर डंडों और रॉड से जानलेवा हमला किया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अन्य ट्रक चालकों ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो बाद में वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रक चालक ट्रक को लेकर पहले फैक्ट्री में जाता है और उसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और फैक्ट्री के अन्य लोग उस पर हमला कर देते हैं. इसके बाद फैक्ट्री के कर्मचारी अंदर से ही चिल्ला चिल्ला कर ये बोल रहे हैं कि ऐसे ही जिसको गाड़ी खाली करवानी है वे अंदर आएं. इस घटना के बाद पूरे ट्रांसपोर्टस व ट्रक चालकों में रोष है
और ट्रक चालकों द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी फैक्ट्री मालिक व उसके साथियों की जल्द से जल्द कार्रवाई व गिरफ्तारी की मांग उठाई गई है.घटना के बाद पीड़ित ट्रक चालक को अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है लेकिन वहां पर भी अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं सूत्रों का कहना है कि कंपनी मालिकों की ओर से उसे लगातार धमकाया जा रहा है और अस्पताल से छुट्टी लेकर यहां से चले जाने को कहा जा रहा है.