मेजबान पाइनग्रोव और लॉरेंस स्कूल ने किया सेमी फाइनल में प्रवेश
सोलन। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में आईपीएससी अंडर-19 गर्ल्स सॉकर टूर्नामेंट के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल शुरू हुए। प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल द लॉरेंस स्कूल-सनावर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स-राय के बीच खेला गया।
इसमें लॉरेंस स्कूल-सनावर ने 3-0 से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। लॉरेंस स्कूल सनावर की श्रीन चौहान को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली और पाइनग्रोव स्कूल के बीच हुआ। इसमें पाइनग्रोव स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की। पाइनग्रोव स्कूल की सुबेक्षा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनीं।
इससे पहले तीसरे दिन दोपहर बाद प्रतियोगिता का 11वां मैच द सागर स्कूल अलवर और मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राय के मध्य खेला गया। इसमें मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राय 2-0 से विजेता बना।
12वां मैच द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर और बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के मध्य खेला गया। इसमें बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी ने शानदार जीत हासिल की।