कोरोना के चलते सोलन का पर्यटन शून्य हो चुका था लेकिन अब सोलन में पर्यटक आने आरम्भ हो चुके है | पिछले वर्ष में करीबन 11 लाख पर्यटक सोलन में आए थे लेकिन इस बार करीबन ढाई लाख पर्यटकों ने ही सोलन का रुख किया है | पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल व्यवसायियों को बहुत ही कम कीमत ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है | पहले वर्ष में तो कुछ शर्तो के आधार पर ब्याज सरकार द्वारा माफ़ किया गया है | पर्यटन व्यवसायी इस योजना का लाभ भी उठा रहे है | सोलन और आस पास के क्षेत्रों में पर्यटन का विकास करने के लिए तीन योजनाएं बनाई जा रही है | अगर यह तीन प्रोजेक्ट सफल हो जाते है तो हिमाचल के पर्यटन को पंख लग सकते हैं | यह जानकारी सोलन पर्यटन अधिकारी रतिराम ने मीडिया को दी |
पर्यटन अधिकारी रतिराम ने बताया कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोलन और आस पास के क्षेत्रों में तीन बड़े प्रोजेक्टों पर कार्यकर रही है | जिसमे सबसे पहला जुब्बड़ हट्टी एयर पोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है | वहीँ दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट कंडाघाट के प्रस्तावित है जिसमे करीबन 95 बीघा ज़मीन पर आर्ट एन्ड क्राफ्ट विलेज बनाया जाएगा | जिससे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | उन्होंने कहा कि जिस तरह से सूरज कुंड में हाट बज़ार लगता है उसी तर्ज पर इस क्षेत्र को विकसित किया जाएगा | वहीँ तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट बद्दी का है जिसके तहत बद्दी में हैली पैड का विस्तार किया जाएगा
2021-02-02