ठंडे पड़े गर्म समोसे: मिठाई की दुकान पर गई थी धर्मवंती, रास्ते में नशीला रुमाल सुंघाकर झुमकी निकाल ले गए चोर

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

समोसे
समोसे
पल्ला इलाके में समोसे लेने जा रही एक महिला को नशीला रुमाल सुंघाकर चोर सोने की झुमकी निकालकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शिव कॉलोनी निवासी धर्मवंती ने पुलिस को शिकायत में कहा कि बुधवार को वह आगरा स्वीट पर समोसे लेने गई थी। वापस घर आते समय तरुण स्कूल के पास उसे दो युवक व एक महिला मिली। तीनों उससे बातचीत करते हुए चल रहे थे।
अचानक एक लड़के ने धर्मवंती की तरफ रुमाल फेंका। इससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर पता लगा कि उसके गले और कान से सोने की चेन व झुमकी गायब थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।