एलआईयू की सूचना पर होटल में छापा, पुलिस ने दो विदेशी युवतियों को पकड़ा, जांच में जुटी

पुलिस को एलआईयू से सूचना मिली थी कि दो विदेशी युवतियां एक होटल में फर्जी दस्तावेज से ठहरी हैं। इस पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

विदेशी युवतियों को ले जाती पुलिस
विदेशी युवतियों को ले जाती पुलिस

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में पुलिस ने एक होटल से दो विदेशी युवतियों को पकड़ा है। दोनों युवतियां पासपोर्ट और वीजा नहीं दिखा सकीं। उनके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है। दोनों होटल में क्यों ठहरी थीं, इसका भी पता लगाने में पुलिस जुटी है।

ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एलआईयू से सूचना मिली थी कि दो विदेशी युवतियां एक होटल में फर्जी दस्तावेज से ठहरी हैं। इस पर रविवार तड़के महिला सिपाहियों के साथ पुलिस टीम होटल में पहुंच गई। पुलिसकर्मियों को देख होटल में अफरातफरी मच गई।

उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं दोनों 

पुलिस ने कमरों से दोनों विदेशी युवतियों को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवतियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। उनके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं था। दिल्ली का आधार कार्ड लगाकर होटल में ठहरी थीं। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई।

दोनों विदेशी युवतियों के फर्जी दस्तावेज से होटल में ठहरने के बारे में जानकारी जुटा रही है। चर्चा यह भी है कि मामला अनैतिक कार्य से जुड़ा है। शहर के होटलों में पहले भी विदेशी युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं, जो अनैतिक कार्य में लिप्त थीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।