नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार (24 जुलाई) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. सीरीज का पहला वनडे भी क्वींस ओवल मैदान पर ही खेला गया था, जहां भारत ने आखिरी ओवर में 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
अमूमन टीम इंडिया के सभी बड़े मैच या तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क या स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर विभिन्न भाषा में प्रसारित होते हैं लेकिन इस बार इन दोनों में से किसी भी चैनल पर मैच का प्रसारण नहीं हो रहा है.
टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम विंडीज दौरे पर लगातार दूसरी बार वनडे सीरीज जीत की कगार पर है. भारत की ओर से पहले वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन, ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. गेंदबाजी में पेसर मोहम्मद सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा वनडे कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस 6.30 बजे होगा.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट आप डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports 1.0) पर देख सकते हैं.
-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड एप (Fan code) पर देख सकते हैं. मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो करिए.