मनाली में घर राख, 15 लाख का नुकसान, दो परिवार बेघर, बंगाणा में जंगल की आग बुझाते मौत

पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते अलेउ गांव में गुरुवार रात अचानक काष्ठ कुणी शैली से बने घर में आग लग गई। देखते ही देखते घर आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में अलेउ गांव के दो भाइयों हीरा लाल व दिले राम पुत्र वेद राम को 15 लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम ने बताया कि गुरुवार देर रात अग्निशमन केंद्र मनाली को अलेउ में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम दलबल सहित मोके पर पहुंची। टीम के पहुंचने तक अलेउ निवासी हीरालाल व दिले राम पुत्र वेद राम के अढ़ाई मंजिला लकड़ी के काष्ठ कुणी शैली का साझा मकान आग की चपेट में आ गया था। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से अग्निशमन की टीम ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया। मकान की उपरी मंजि़ल के छह कमरे व उसमें रखा सामान जल गया।

इसका अनुमानित नुकसान लगभग 15 लाख आंका गया है। वहीं साथ लगते मकान को जलने से बचाया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित परिवार से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर धन राशि औऱ समस्त परिवार को कपड़े भेंट किए। दोनों भाइयों को नया मकान बनाने हेतु हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। श्री ठाकुर ने संकट की इस घड़ी में समस्त गांव वासियों से प्रभावित परिवारों का सहयोग करने की भी अपील की।

थानाकलां में जहरीले धुएं से घुट गया दम

गांव घुघन कलां में जंगल में लगी आग से हादसा, ग्रामीण की गई जान

कार्यालय संवाददाता — बंगाणा

उपमंडल बंगाणा के तहत ग्राम पंचायत थानाकलां के गांव घुघन कलां के जंगल में आग बुझाते हुए एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव घुघन कलां के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय गांववासी मौके पर गए। वहीं राजकुमार की आग बुझाते समय फैले धुंए के कारण दम घुटने से मौत हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल में रखा गया है।

भयंकर लपटों की चपेट में आए बेहरड़ के प्रधान, उपचार के बाद हालत ठीक

कांगू। हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत जसाई के जंगल आग से जलकर तबाह हो गए। वन परिक्षेत्र अधिकारी नादौन कुसुम पाल ठाकुर ने बताया कि जसाई के जंगल में लगी आग को बुझाते हुए ग्राम पंचायत बैहरड़ के प्रधान यशपाल शर्मा वन विभाग के कर्मचारियों के साथ आग बुझाने में जुटे थे कि आचानक आग की चपेट में आ गए। आग बुझाने में जुटे वन विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोग प्रधान को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले गए और भती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वह खतरे से बाहर हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी नादौन कुसुम पाल ठाकुर ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि वे भीषण गर्मी के चलते जंगलों में घासनियां आदि न जलाएं, क्योंकि जंगल में आग लगने से सैकड़ों वन्य प्राणी जल कर तबाह हो जाते हैं। इसलिए जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग का सहयोग करें।