नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत रविवार देर शाम ठाकुरद्वारा पुलिस ने तमोता गांव में एक महिला को नशे की खेप सहित काबू किया है। एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी रूप सिंह अपनी टीम सहित मिलवां-तमोता क्षेत्र में गश्त पर थे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तमोता गांव में एक महिला घर में चिट्टा बेचने का कारोबार करती है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मीलवां पंचायत प्रधान व उपप्रधान को साथ लेकर महिला के घर में दबिश दी तथा तलाशी के दौरान 6.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान रोजी उर्फ सीमा पत्नी मंजीत सिंह निवासी तमोता के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
2022-05-16