घर में दबिश, 918 ग्राम भुक्की, 81 ग्राम अफीम…88.250 किलो पोस्तदाना बरामद

हरोली उपमंडल के गांव वाडेवाल में पुलिस ने वीरवार को एक घर में दबिश देकर नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से 918 ग्राम भुक्की, 81 ग्राम अफीम, 88.250 किलो पोस्तदाना बरामद किया है। इसके अलावा दो इलेक्ट्रॉनिक मशीनें और 75 प्लास्टिक खाली डिब्बियां भी बरामद की है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस थाना हरोली की टीम वीरवार को थाना प्रभारी सुनील सांख्यान के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर वाडेवाल गांव में एक घर में रेड की। रेड के दौरान आरोपी के घर से भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की। तोलने पर पुलिस को 918 ग्राम भुक्की/चूरा पोस्त, 81 ग्राम अफीम, 88.250 किलोग्राम पोस्त दाना बरामद हुआ।

इसके अलावा दो इलेक्ट्रॉनिक मशीनें और अफीम भरने के लिए 75 प्लास्टिक डिब्बियां भी मिली। पुलिस आरोपी से खेप को लेकर पूछताछ की करेगी कि खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी अमरीक सिंह उर्फ काला पेशे से ट्रक ड्राइवर है। पहले भी वह 52 किलो चूरा पोस्त के केस में जेल जा चुका है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि आरोपी नशे का अवैध धंधा कर रहा है। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाई।

बता दें कि बीते दो महीने में हरोली पुलिस ने 17 केस नारकोटिक्स में दर्ज कर कई आरोपियों को जेल की सैर कराई है। पुलिस टीम में नजिंद्र, निर्मल, संजय, गुलशन, सुमित, जसविंदर, कांता, निशा, होमगार्ड जवान चूहड़ सिंह व एसआईयू टीम के शेर बहादुर, नीरज शामिल है।

उधर, उप पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी अमरीक सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।