हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला की आवोहवा कितनी साफ है, इसकी पल-पल की जानकारी अब उपलब्ध होगी। दरअसल, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बद्दी में वायु गुणवत्ता का स्तर चेक करने के लिए कंटीन्यूअस एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) स्थापित किया है। एक करोड़ 75 लाख की लागत से स्थापित यह मॉनिटरिंग स्टेशन प्रदूषण का स्तर चेक करने के साथ-साथ सारे आंकड़े रियल टाइम पर अपडेट करेगा। बता दें कि अभी तक प्रदेश में वायु की गुणवत्ता की जांच मैनुअली ही की जाती थी, लेकिन अब इस हाइटेक मॉनिटरिंग स्टेशन से न केवल हवा में प्रदूषण के स्तर की पल-पल की अपडेट मिलेगी। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था को भी मजबूत करने में मदद मिलेगी।
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दूसरे चरण में शिमला, पांवटा साहिब और संुदरनगर में इन मॉनिटरिंग स्टेशनों की स्थापना करेगा। बता दें कि शनिवार को ही सीएम जयराम ठाकुर ने बद्दी दौरे के दौरान बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगण, मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में कंटीन्युअस एंबीएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया था। जानकारों के मुताबिक सीएएक्यूएमएस कार्बन मोनोऑक्साइड, बैंजीन, जाइलीन, ओजोन सहित आठ मानकों के साथ ही मौसम की जानकारी जैसे हवा की गति, दिशा और दबाव, तापमान और आर्द्रता की भी अपडेट देगा। इसके आकंड़ों से वायु गुणवत्ता स्तर को अनुमत सीमा के भीतर लाने के लिए, यदि आवश्यक हो, तोअतिरिक्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय भी तुरंत किए जा सकेंगे। (एचडीएम)
प्रदूषण नियंत्रण में होगी आसानी
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बद्दी के मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नई प्रणाली प्रदूषण का स्तर चेक करने के साथ सारे आंकड़े रियल टाइम पर अपडेट करेगा। प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था को सशक्त करने में मदद मिलेगी।