Cricketer Turn Bodybuilder: क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) को पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता था. ट्रेमलेट का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में 6 फीट 7 इंच लंबे दुबले-पतले तेज गेंदबाज की छवि दिखाई देने लगती थी. चोट की वजह से इस प्रतिभावान गेंदबाज को 33 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस ट्रेमलेट ने अपने शरीर पर ध्यान दिया, और आज वह एक किसी बॉडी बिल्डर से कम नहीं हैं. खुद को फिटनेस लवर बताने वाले ट्रेमलेट की ट्रांसफॉर्मेशन के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दीवाने हैं.
दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट (Chris Tremlett) इस समय भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. वह इंग्लैंड लीजेंड्स टीम का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत कर रही हैं. ट्रेमलेट अपनी शानदार बॉडी से खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं. वह मैदान पर एक फाइटर की तरह दिखाई दे रहे हैं.
41 वर्ष की उम्र में भी क्रिस ट्रेमलेट पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं. साल 2105 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी ट्रेमलेट आज भी जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. उनकी बॉडी को देखकर लोग डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान से तुलना करने लगते हैं. ट्रेमलेट समय समय पर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
क्रिस ट्रेमलेट की फोटो और वीडियो को देखकर पता चलता है कि वह फिटनेस और बॉडी बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं. फिटनेस फ्रिक ट्रेमलेट अक्सर शर्टलेस फोटो शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं.
क्रिस ट्रेमलेट का क्रिकेट के बाद ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सभी हैरान रह गए थे. ट्रेमलेट कई बार फोटोशूट्स में अपने एब्स से लेकर बाइसेप्स- ट्राइसेप्स तक दिखाते नजर आ जाते हैं.
2 सितंबर 1981 को हैंपशायर में जन्मे क्रिस ट्रेमलेट अपने क्रिकेट करियर के दौरान हैंपशायर और सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेला है. वह इंग्लैंड के लिए 2007-13 तक 12 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 53 विकेट चटकाए.
क्रिस ट्रेमलेट ने 2010-11 में इंग्लैंड को लगभग 25 साल बाद एशेज सीरीज पर कब्जा जमान में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने तब 3 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 17 विकेट चटकाए थे
चोट की वजह से क्रिस ट्रेमलेट का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने 15 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए. एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रेमलेट के नाम 2 विकेट दर्ज हैं.
क्रिस ट्रेमलेट ने पिछले साल 2021 रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान महान सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. ट्रेमलेट ने लिखा था, ‘ यदि मैं 47 साल की उम्र में सचिन जैसा दिखूं तो मुझे खुशी होगी.’
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar-Chris Tremlett) ने इसके बाद क्रिस ट्रेमलेट वाली फोटो को शेयर करते हुए लिखा था, ‘ मुझे ट्रेमलेट जैसी बॉडी बनाने के लिए कितने अंडे खाने होंगे?
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट पर लोगों ने अलग अलग कॉमेंट किए थे. किसी ने लंबा दिखने के लिए उन्हें पेंसिल हील्स पहनने के सुझाव दिए तो इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ (Daren Gaugh) ने यॉर्कशायर का हलवा खाने को कहा.
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) पिछले साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के एक मैच में क्रीज पर ही क्रिस ट्रेमलेट की बाइसेप्स से अपनी तुलना करने लगे. ट्रेमलेट के सामने इरफान छोटे बच्चे की तरह दिखाई दे रहे थे.