16 अप्रैल 1853 को देश में सबसे पहले रेल सेवा शुरू हुई. इस हिसाब से लगभग 170 सालों से भारत के लोग रेल सेवाओं का लाभ ले रहे हैं. अब तो ये रेलवे हम में से अधिकतर के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो गया. हम में से लगभग सभी ने कभी न कभी रेल यात्रा जरूर की है. लंबी यात्राओं के कारण ही समय के साथ साथ रेलवे ने ट्रेनों में कई तरह के बदलाव किए.
Train को Toilet मिलने की कहानी
Representative Image
आज कई ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें सफर करना किसी चलते फिरते फाइव स्टार होटल में ठहरने का एहसास कराता है. आम जनता को भी एसी से लेकर ट्रेन में ही खाने-पीने तक की व्यवस्था मिल रही है. इन जरूरतों में एक जरूरत ऐसी है जिसका जिक्र भले ही कम होता हो मगर उसकी आवश्यकता शायद सबसे ज्यादा होती है. और वो है ट्रेन का टॉयलेट. सोचिए अगर ट्रेनों में तमाम सुविधाएं हों मगर टॉयलेट ही न हो? ऐसे स्थिति में तो लंबे सफर के दौरान हर पांच मिनट पर कोई न कोई चेन खींच कर ट्रेन रोकने के लिए कहने लगेगा.
Train में Toilet कैसे आया?
Wiki
इस तरह बिना टॉयलेट के ट्रेन यात्रा संभव ही नहीं लगती. लेकिन क्या आप जानते हैं पहले ट्रेनों में टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होती थी. 1853 में रेल सेवाएं शुरू होने के करीब 50 साल बाद तक हमारे देश की ट्रेनों में शौचालय होने की कल्पना बहुत कम लोगों ने की होगी. जिस देश के अधिकांश लोग शौचालय के लिए बाहर खेतों में जाते थे, उनके लिए ट्रेन में शौचालय होने की कल्पना करना आसान नहीं था.
अब सोचने वाली बात है कि अगर इस बात की कल्पना करना भी कठिन था तो भला ट्रेन में शौचालय लगाने का आइडिया आया कैसे होगा? ये एक शख्स की परेशानी थी, जिस वजह से ट्रेनों में शौचालय लगाने का विचार आया और उसे वास्तविक रूप दिया गया. जी हां, एक शख्स और उनके मजाकिया पत्र की वजह से ही आज हम ट्रेनों शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं.
किसके कारण Train को मिला Toilet?
Twitter
16 अप्रैल 1853 को देश की पहली यात्री ट्रेन की शुरूआत के 56 साल बाद तक ट्रेनों में शौचालय की सुविधा नहीं थी. शायद यात्रियों को और लंबे समय तक बिना शौचालय के ही ट्रेन यात्राएं करनी पड़तीं अगर 1909 में एक भारतीय यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए नहीं चढ़ा होता. बिना टॉयलेट की ट्रेन में उन दिनों बहुतों को परेशानी होती होगी लेकिन ये बात कोई कहे कैसे? लेकिन इस शख्स ने इस समस्या के बारे में बड़े ही मजाकिया अंदाज में खुल कर कहा. उन्होंने अंग्रेजी अधिकारियों को उन्हीं की भाषा यानी अंग्रेजी में एक लेटर लिखा और अपनी समस्या बताई.
अपना दर्द समझाने की कोशिश की थी
ये खत इतना मजाकिया था कि निश्चित ही अंग्रेज अफसर भी इसे पढ़ कर हंस पड़े होंगे. इस पत्र में यात्री ने अंग्रेजों को उनकी ही भाषा अंग्रेजी में ये समझाने की कोशिश की थी कि कटहल खाने से उसका पेट बहुत ज्यादा फूल रहा था. वह एक हाथ में लोटा और दूसरे हाथ में धोती पकड़ कर भाग रहा था. अचानक वह गिरता है और उसकी सारी शाकिंग आदमी-औरत के आगे एक्सपोज हो जाती है. इस पत्र में जो लिखा है उसकी कल्पना करने भर से ही हंसी छूट जाती है.
इस खत को लिखने वाले यात्री थे ओखिल चंद्र सेन. जिन्होंने अंग्रेजों को अपना दर्द बताने के लिए उन्हें एक पत्र लिखा था. यह पत्र उन्होंने 2 जुलाई 1909 को साहिबगंज रेल डिवीजन पश्चिम बंगाल को लिखा था. अपनी पीड़ा बताने के साथ ही उन्होंने रेल में शौचालय लगाने का अनुरोध किया किया था.
ओखिल चंद्र सेन का लिखा हुआ पत्र कुछ इस तरह था
ट्रेन में टॉयलेट न होने के कारण बहुत ज्यादा परेशानी झेल चुके ओखिलचंद्र ने अपने पत्र में लिखा था कि, “डियर सर, मैं यात्री ट्रेन से अहमदपुर स्टेशन आया और मेरा पेट खराब था. मैं एकांत जगह देख कर शौच के लिए बैठ गया. जब तक मैं शौच से निवृत होता तब तक गार्ड ने सीटी बजा दी और ट्रेन चल पड़ी. मैं एक हाथ में लोटा और दूसरी में धोती पकड़कर दौड़ा और प्लेटफार्म पर गिर गया. मेरी धोती खुल गई और मुझे वहां मौजूद सभी महिला-पुरूषों के सामने शर्मिंदा का सामना करना पड़ा. मेरी ट्रेन छूट गई और मैं अहमदपुर स्टेशन पर ही रह गया.”
ओखिल चंद्र ने आगे लिखा कि यह कितनी खराब बात है कि यात्री अगर शौच करने उतरा हो तो ट्रेन गार्ड कुछ मिनट रूक भी न सकें. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उस गार्ड पर भारी जुर्माना लगाया जाए. वरना मैं इस बारे में अखबारों में बता दूंगा. आपका विश्वसनीय सेवक, ओखिल चंद्र सेन.
कौन थे ओखिल चंद्र सेन?
ये ओखिल चंद्र सेन के दर्द से भरे लेटर का ही कमाल था जिसे पढ़ने के बाद रेलवे अधिकारियों को ट्रेनों में टॉयलेट लगाने पर न केवल विचार करना पड़ा बल्कि टॉयलेट लगाने भी पड़े. उस समय यह तय हुआ था कि 50 मील से अधिक दूरी तय करने वाली ट्रेनों के सभी लोअर क्लास डिब्बों में शौचालय की व्यवस्था होगी. ओखिल चंद्र का लिखा हुआ पत्र आज भी दिल्ली के रेलवे म्यूजियम में रखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओखिल चंद्र सेन एक बैंक अधिकारी थे. आईआईएम अहमदाबाद के एक शोधार्थी जी रघुराम के प्रकाशित शोध पत्र में भी इसकी चर्चा की गई है.
दुनिया भर में ट्रेन में टॉयलेट कब लगाया गया?
ये तो थी भारतीय ट्रेनों में शौचालय सुविधा की शुरुआत की बात, लेकिन अब सवाल ये आता है कि दुनिया में पहली बार ऐसी सुविधा कहां शुरू हुई होगी. ये सवाल अच्छा है लेकिन इसे लेकर कोई ठोस जवाब नहीं हैं. हां लेकिन अनुमान लगाने लायक जानकारी जरूर है.
टॉयलेट गुरु वेबसाइट के अनुसार 1880 के दशक के अंत में यूएस में रात भर चलने वाली ट्रेनों में शौचालय व्यवस्था हुआ करती थी. इंग्लैंड की बात करें तो, यहां महारानी विक्टोरिया रेल से यात्रा करने वाली पहली ब्रिटिश सम्राट थीं. उनकी यात्रा के लिए उनकी निजी रेल गाड़ी तैयार की गई थी, जिसमें शौचालय भी शामिल था. यह रेल गाड़ी यॉर्क में राष्ट्रीय रेलवे संग्रहालय में आज भी मौजूद है.
दरअसल पहले ट्रेनों में शौचालय न होने का एक बड़ा कारण ये भी रहा होगा कि तब इतनी लंबी दूरी के लिए ट्रेनें नहीं चला करती थीं.